Latest News

गाँधी जयंती पर भाषण - Gandhi Jayanti Speech in Hindi & English

वैसे देखा जाए तो गांधी जयंती पर स्पीच तो बहुत लोग देते नजर आते हैं गांधी जयंती के दिन| पर क्या उन्हें महात्मा गांधी की जीवनी के बारे में संपूर्ण जानकारी है, एक बात याद रखें अगर आप गांधी जयंती पर हिंदी में स्पीच देना चाहते हैं, तो उनके जीवन के बारे में अच्छे से जान ले और कृपया करके उनके भारत को आजाद करने के संघर्ष के बारे में भी कुछ बातें जान ले| 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाया जाएगा पूरे ही देश में, यह दिन उन सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो हमारे देशभक्त लोगों की इज्जत करते हैं और उन्हें सच्चे मन से सम्मान देने की इच्छा रखते हैं|

Hindi Essay on Mahatma Gandhi Jayanti - गाँधी जयन्ती पर भाषण






गांधी जयंती का भाषण सिर्फ हिंदी में नहीं बल्कि कई अलग भाषाओं में भी दिया जाता है जैसे कि मराठी, मलयालम, कनाडा और इंग्लिश में| बहुत सारे स्कूली बच्चे गांधी जयंती पर भाषण तैयार करते हैं और उसे देते भी हैं, सबको गांधी जयंती की मनोज शुभकामनाएं और उम्मीद है कि वह भी गांधी जी की तरह इस देश के सच्चे भक्त बनेंगे और इस देश की भलाई के लिए जरूर अपना कुछ न्योछावर करने के लिए हर वक्त तैयार रहेंगे| कई स्कूलों में महात्मा गांधी जयंती पर स्पीच स्कूल के टीचर(शिक्षक) दिया करते हैं जोकि सुनकर बच्चों को बहुत ही उत्साह होती है और उन्हें भी महात्मा गांधी जी के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है| मेरी उन सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि वह सनी जयंती पर एक अच्छी सी कविता और भाषण तैयार करें और अपने बच्चों को सुनाएं ताकि उन सभी को अपने इतिहास और देश भक्ति में लीन भारतवासियों के बारे में पता चलेगा| और उन्हें यह एहसास होगा कि उनके पूर्वज कितने बहादुर और संघर्ष कारी थे|

1 comment: